फोनपे एक्सीडेंट इंश्योरेंस ₹ 33 मे। Phonepe Se Accident Insurance Kaise Le.
दोस्तों आज हम आपको फोनपे एक्सीडेंट इंश्योरेंस ( Phonepe Se Accident Insurance Kaise Le ) कैसे ले इसके बारे मे बताने वाले है। आज के अनिश्चितता के समय मे एक इंश्योरेंस पोलिसी का हमारे पास होना बहुत जरूरी हो गया है, भगवान न करे कभी किसी के साथ कुछ दुर्घटना हो जाती है तब Accident Insurance Policy हमारे परिवार पर अतिरिक्त दवाब नहीं पड़ने देती है। आज मै आपको Phonepe Se Accident Ansurance के बारे मे बताने वाला हूं। तो चलिये Phonepe se accident insurance के बारे मे जान लेते हैं।
फोनपे से एक्सीडेंट इंश्योरेंस (Phonepe Se Accident Insurance) क्या है ?
फोनपे से एक्सीडेंट इंश्योरेंस लेना बहुत ही आसान है। यह आपको एजेंसियों से इंश्योरेंस कराने की अपेक्षा आसान पडता है।इसमे आपको न तो किसी पेपर वर्क की जरूरी होता है ओर नहीं किसी से मिलना पडता है। फोनपे से आप 1 लाख से 20 लाख तक का इंश्योरेंस करवा सकते है। यह आपको चार प्रकार का इंश्योरेंस करने की च्वॉइस देता है।
दोस्तों Phonepe आपको चार प्रकार के एक्सीडेंट इंश्योरेंस प्रदान करता है(Phonepe Insurance Company)
653 रुपए में 2000000 रुपए 1 साल ।
326 रुपए में 1000000 रुपए 1 साल ।
163 रुपए में 500000 रुपए 1 साल ।
33 रुपए में 100000 रूपए 1 साल ।
इसे भी पढ़ें : PhonePe Se Loan Kaise Lete Hai / फोनपे से लोन कैसे ले ?
फोनपे से एक्सीडेंट इंश्योरेंस कैसे ले ? (Phonepe Se Accident Insurance Kaise Le )
दोस्तों आपको Phonepe Se Accident Insurance लेने का तरीका स्टेप बाय स्टेप बताता हूं।
सबसे पहले आपको Google Playstore से फोनपे एप डाउनलोड कर लेना है। इसे अपने फोन मे इंस्टॉल करने के बाद आपको अपने फोन से रजिस्टर कर लेना है। ध्यान रहे आपको उसी नम्बर से रजिस्टर करना है जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक है। इसके बाद आप फोनपे एप से अपना बैंक खाता जोड लीजिये।
फोनपे मे रजिस्टर करने के बाद आपके सामने फोनपे का इंटरफेस दिखाई देगा, यहां पर आपको बहुत से आप्शन दिखाई देंगे, आपको स्क्राल करके नीचे की तरफ आना है। यहां पर आपको इंश्योरेंस का आप्शन दिखाई देगा, आपको इस पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके सामने चार आप्शन खुलकर सामने आयेंगे।
653 रुपए में 2000000 रुपए 1 साल ।
326 रुपए में 1000000 रुपए 1 साल ।
163 रुपए में 500000 रुपए 1 साल ।
33 रुपए में 100000 रूपए 1 साल ।
इसके बाद 1 लाख वाले प्लान के लिये 33 रूपये वाले आप्शन को चुनना है और पेमेंट कर देनी है। इसके बाद आपका Phone pe Accident Insurance एक्टिव हो जायेगा।
दोस्तों आपको ये पोस्ट Phonepe Se Accident Insurance Iaise Le कैसी लगी, अपने विचार हमे कमेंट मे जरूर बताये। आगे भी हम इसी प्रकार की पोस्ट लेकर आयेंगे।