Gold Loan Kya Hai. गोल्ड लोन क्या है और यह कैसे मिलता है ?

Gold Loan Kya Hai. गोल्ड लोन क्या है और यह कैसे मिलता है ?

gold loan kya hai

Gold Loan Kya hai – गोल्ड लोन बैंक के द्वारा उस स्थिति मे दिया जाता है जब आप लोन की राशि के बदले अपना सोना बतौर सिक्युरिटी जमा करते है। बैंक आपके सोने को अपने पास जमा करता है और उसके बदले मे लोन की निश्चित राशि आपको देता है। आपके सोने की मार्केट वैल्यू का 75% तक लोन बड़ी आसानी से मिल जाता है।

आपातकालीन स्थिति जैसे शादी ब्याह, मेडिकल इमरजेंसी, हायर एजुकेशन आदि मे गोल्ड लोन से बेहतर और कोई लोन नहीं है। किसी इमरजेंसी की हालत मे कम इंटरेस्ट रेट और बहुत कम पेपर वर्क मे मिलने वाला लोन पर्सनल लोन से कहीं बेहतर है। पर्सनल लोन की अपेक्षा गोल्ड लोन मे इंटरेस्ट रेट कम होता है। इसमे बहुत अधिक डाक्यूमेंटेशन की जरूरत नहीं होती है। अभी तक हमने जाना Gold Loan Kya Hota Hai. आइये अब जानते हैं Gold Loan ke Liye Kya Karna Padta hai.

ये भी देखें : PhonePe Se Loan Kaise Lete Hain / फोनपे से लोन कैसे ले ?

गोल्ड लोन कैसे मिलता है ( Gold Loan Ka Process Kya Hai )

दोस्तों गोल्ड लोन लेने के लिये बैंक सबसे पहले आपके सोने की शुद्धता की जांच करता है। बैक के पास आभूषण, सोने के बिस्किट, सिक्के रखे जा सकते है। ध्यान रहे कि सोने के बिस्किट व सिक्के किसी बैंक द्वारा खरीदे गये हों। नग व कीमती स्टोन को बैक सोने के वैल्यूएशन मे नहीं जोडता है। सोना 24 कैरेट का होना चाहिए , ये सब चीजे बैंक सोने की शुद्धता की जांच करते वक्त देखता है। इस प्रकार बैक आपके सोने की कीमत निर्धारित करता है। आपने लोन के जिस दिन अप्लाई किया होता है, बैंक उस दिन का गोल्ड का मार्केट रेट लेता है।

कोरोना महामारी की वजह से बैंक आपके सोने की वैल्यूएशन का काम अपने एक्सीक्यूटिव भेज कर आपके घर पर ही करवा रहा था। महामारी पर नियंत्रण और वैक्सीनेशन होने की वजह से फिर से यह काम बैंक मे ही होने लगा है।

अब हम आपको बतायेंगे एसबीआई गोल्ड लोन कैसे लेते हैं।

SBI गोल्ड लोन ( SBI Gold Loan – SBI Gold Loan kya hai )

SBI Gold Loan आपको 7.5 % p.a. की दर से एक से तीन साल के लिये मिल जाता है। एसबीआई 50 लाख तक का लोन दे देता है।

  • रेट – 7.5 % वार्षिक दर
  • लोन राशि – 20 हजार से 50 लाख तक
  • लोन अवधि – तीन वर्ष
  • प्रोसेसिंग फीस : लोन राशि का .50 % या 500 रूपये जो भी कम हो। कोविड वारियर्स के लिये .30 % है।

SBI गोल्ड लोन के लिये क्लिक करे : SBI Gold Loan

इसके अलावा टौल फ्री नम्बर : 1800112211 पर काल या फिर 7208933144 पर मिस्डकॉल या 7208933145 पर एसएमएस  ” GOLD ” कर सकते हैं।

SBI गोल्ड लोन लोन के लिये आवश्यक योग्यता : ( Eligibility for SBI Gold Loan )

  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए
  • आवेदक का नियमित सोर्स आफ इन्कम होना चाहिए।

SBI गोल्ड लोन आवेदन के लिये जरूरी कागज : (Document required for SBI गोल्ड लोन)

1. ID Proof : पैनकार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस

2. Address Proof : आधार कार्ड, पासपोर्ट, बिजली बिल

3. आवेदक के दो पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ।

इसके अलावा बैंक आपसे इन्कम प्रुफ भी देना पड सकता है।

गोल्ड लोन का भुगतान न करने पर क्या होगा:

किसी भी वजह से आप गोल्ड लोन का समयबद्ध तरीके से भुगतान करने मे असफल रहते हैं तब बैंक आपको फोलोअप लेटर भेजता है। पेनल्टी के रूप मे बैंक इंटरेस्ट के अलावा 2% लेट फीस चार्ज करता है। यदि आप लगातार फोलोअप के बाद भी लोन नहीं चुकाते है तब बैंक या फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन आप के सोने को जब्त कर सकता है, और इसकी निलामी के बाद लोन की भरपाई कर सकता है।

FAQ’s On Gold Loan :

1. गोल्ड लोन के प्रोसेसिंग फीस कितनी लगती है ?

लोन की राशि का .25 % या 500 रूपये जो भी न्यूनतम हो।

2. मिनिमम कितनी राशि लोन ली जा सकती है ?

न्यूनतम 20 हजार रूपये लोन लिये जा सकते है।

3. लोन रीपेमेंट के लिये कितना समय मिलता है ?

रीपेमेंट की अवधि 12 महीने से 36 महीने होती है।

4. क्या बैंक समयपूर्व लोन भुगतान करने पर कोई शुल्क लेता है ?

नहीं।

Leave a Comment

Loan Bhaskar